PSL : मुनरो की तूफानी पारी ने Islamabad को दिलाई एक बड़ी जीत।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे PSL मैच मुल्तान और इस्लामाबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतने के बाद इस्लामाबाद ने बॉलिंग करने का फैसला किया वही फर्स्ट बैटिंग करते हुए मुल्तान की ओर से 20 ओवरों में 228 रनों का लक्ष्य दिया गया जो कि इस्लामाबाद की ओर से 20 ओवर में 232 रन मार कर जीत हासिल किया।

COLIN MUNRO

मुल्तान की ओर से उस्मान खान के द्वारा 50 गेंद में 100 रन बनाकर टीम के स्कोर बोर्ड को 228 रनों तक पहुंचाया वहीं इस्लामाबाद की ओर से मुनरो के द्वारा 40 गेंदो में 84 रनों की एक धमाकेदार पारी के साथ-साथ सद्दाब खान के द्वारा 31 गेंद में 54 रन बनाकर इस्लामाबाद को एक बड़ी जीत दिलाया।

मुल्तान सुल्तान का स्कोर बोर्ड

कुल लक्ष्य :- 228/4 एक्स्ट्रा :- 5

इस्लामाबाद का स्कोर बोर्ड

BatterRunsBalls
C Munro8440
A Hales01
A Salman25
S Khan (c)5431
A Khan (wk)02
H Ali1913
F Ashraf2314
I Wasim3013
N Shah11
कुल :- 232/7 एक्स्ट्रा :- 19

Leave a comment