WPL: गुजरात जायंट्स (GG-W) और यूपी वॉरियर्स (UP-W) के बीच आज होगा धमाकेदार मुकाबला।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का 18वां मैच गुजरात जायंट्स (GG-W) और यूपी वॉरियर्स (UP-W) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

पिछला मुकाबला 1 मार्च 2024 को इन्हीं दोनों टीमों के बीच बंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला गया था , जिसमे Beth Mooney (GG-W) के टीम ने अपनी पारी खेल कर 142 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके बाद Alyssa Healy (UP-W) की टीम ने 142 रनों का पीछा करते हुए 15 ओवर 4 बॉल में ही 143 रन बनाकर जीत हासिल की।

PSL:- मुल्तान V/s इस्लामाबाद Live

गुजरात जायंट्स (GUJ-W) vs यूपी वॉरियर्स (UP-W) मैच की जानकारी।

MatchDetails
मैचगुजरात जायंट्स (GUJ-W) vs यूपी वॉरियर्स (UP-W)
वेन्यूअरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली, India
समय11मार्च 2024, Monday, 07:30 PM
लाइव ब्रॉडकास्ट एवम स्ट्रीमिंग डिटेल्सSports 18 & Jio cinema app

GUJ-W vs UP-W Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स (GUJ-W)

1बेथ मूनी (कप्तान व विकेटकीपर)
2लौरा वोल्वार्ड्ट
3दयालन हेमलता
4फीबी लीचफील्ड
5एश्ले गार्डनर
6भारती फुलामली
7कैथरीन ब्राइस
8स्नेह राणा
9तनुजा कंवर
10मेघना सिंह
11शबनम

यूपी वॉरियर्स (UP-W)

1एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर)
2किरण नवगिरे
3दीप्ति शर्मा
4ताहिला मैक्ग्रा
5ग्रेस हैरिस
6श्वेता सेहरावत
7पूनम खेमनार
8सोफी एक्लेस्टोन
9साइमा ठाकोर
10गौहर सुल्ताना
11राजेश्वरी गायकवाड़

Leave a comment